कलेक्टर एवं एसपी ने देखा द्वितीय चरण के निर्वाचन की व्यवस्थाएं
ओमकार पटेल
मण्डला -कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी हर्षिका सिंह एवं पुलिस अधीक्षक यशपाल सिंह राजपूत ने द्वितीय चरण के अंतर्गत 1 जुलाई को मंडला जिले की तीन जनपद मंडला, मोहगांव और घुघरी क्षेत्र के मतदान एवं निर्वाचन व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उन्होंने मतदान केंद्रों में पहुंचकर मतदान प्रक्रिया का अवलोकन करते हुए मतदानकर्मियों से केन्द्र की व्यवस्थाएं, मतदाताओं की जानकारी एवं अन्य आवश्यक जानकारी ली। कलेक्टर एवं एसपी ने मंडला जनपद के अंतर्गत देवदरा पंचायत, कटरा, बिंझिया, बड़ीखैरी, राजीवकॉलोनी, जंतीपुर, बिनैका, सेमरखापा, फूलसागर, बकौरी, बबैहा, जुझारी, ग्वारी एवं पौंड़ीलिंगा के मतदान केन्द्रों का निरीक्षण किया। उन्होंने मोहगांव में कन्या माध्यमिक तथा बालक शाला मतदान केन्द्र का निरीक्षण किया। इसी प्रकार घुघरी जनपद के टिकरिया, कन्या माध्यमिक शाला एवं कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय घुघरी में बनाए गए मतदान केन्द्र की व्यवस्थाओं का भी जायजा लिया। पुलिस अधीक्षक ने उपस्थित पुलिसकर्मियों से आवश्यक जानकारी ली। साथ ही स्थानीय क्षेत्र में कानून व्यवस्था के बारे में जाना।