भगवान श्री जगन्नाथ स्वामी रथ यात्रा महोत्सव से 1 दिन पूर्व विशाल वाहन रैली

Scn news india

संवाददाता सुनील यादव 

भगवान श्री जगन्नाथ स्वामी रथ यात्रा महोत्सव से 1 दिन पूर्व गुरुवार को शहर में भक्तों को आमंत्रण देने विशाल वाहन रैली ने शहर में भ्रमण किया। वाहन रैली को पूर्व मंत्री, विजयराघवगढ़ विधायक संजय सत्येंद्र पाठक ने झंडी दिखाकर रवाना किया। विधायक संजय पाठक वाहन रैली में पूरे समय शामिल भी रहे।जगन्नाथ चौक से वाहन रैली शुरू हुई जो कि शहर के विभिन्न मार्गो से होती हुई वापिस मंदिर पहुंची। वाहन रैली में शामिल भक्त भगवान जगन्नाथ के जयघोष करते चल रहे थे।

जैसा की विदित है कि रथयात्रा महोत्सव 1 जुलाई को मनाया जाएगा। वाहन रैली में श्री जगदीश मंदिर सेवा ट्रस्ट, श्री बजरंग बाल रामायण समाज, श्री महाकाल सरकार सेवा समिति,श्री राधा माधव संकीर्तन मंडल, श्री बधाई उत्सव कमेटी, श्री श्याम परिवार ,श्री राम हर्षण मंडल सेवा समिति, हजरत मस्ताना साहेब सरकार कमेटी, वैश्य महासम्मेलन एवं गहोई वैश्य समाज कटनी की सहभागिता रही। वाहन रैली का आयोजन श्री महाकाल सरकार सेवा समिति के द्वारा किया गया।