बैतूल

बंसल कंपनी का एक और कारनामा,लापरवाही बन सकती है किसानो की मुसीबत

Scn news india

राजेश साबले जिलो ब्यूरो 

नागपुर इंदौर फोरलेन बना रही सड़क निर्माण कंपनी का विवादों से गहरा नाता है जब से सड़क निर्माण का काम शुरू हुआ है तब से लेकर आज तक ना जाने बंसल कंपनी के खिलाफ कितनी शिकायतें हुई है यह तो बंसल कंपनी ही बता सकती हैं बंसल कंपनी ग्राम खेड़ी सावली गढ़ के पास करंजी नदी के पास फ्लाईओवर का काम चालू है फ्लाईओवर बनाने में करंजी नदी से निकलने वाले पानी को नदी में पड़े मिट्टी और मुरूम के कारण पानी निकलने में समस्या होगी जिसके कारण करंजी नदी के आसपास के क्षेत्रों में पानी का भराव होगा जिससे नदी के किनारे किसानों की फसल भी खराब होगी कल ही जिले में जोरदार बारिश के कारण जिले की कई नदियों में बाढ़ आ गई अगर समय रहते करंजी नदी पर बने पुल की साफ सफाई नहीं की गई तो किसानों को बहुत हानि होगी