बारिश से किसानों के चेहरे खिल उठे
राजेश साबले जिला ब्यूरो
मानसून शुरू होते ही अच्छी बारिश होते ही सभी किसानों ने अपने-अपने क्षेत्रों में बोनी कर दी थी लेकिन बोनी के बाद बारिश से लंबा इंतजार करा दिया जिसके कारण कई किसानों की फसल नहीं निकल पाई थी और जिन किसानों की फसल निकल गई थी उन्हें बारिश का इंतजार था और जिन किसानों की फसल नहीं निकल पाई थी उन्हें भी बारिश का इंतजार था ताकि वहां दोबारा अपनी फसल हो सके ऐसे में बारिश का आना किसानों को खुश कर दिया है और मौसम में भी ठंडक आ गई है बारिश नहीं आने की वजह से गर्मी और उमस से आम जनता और किसान दोनों ही परेशान थे बारिश आने से तापमान में भी गिरावट आ गई है क्षेत्र के किसान कई दिन से बारिश का इंतजार कर रहे थे कई किसान अपने अपने तरीके से टोटके एवं मंदिर में भगवान को जल चढ़ा कर भगवान से बारिश की अपील कर रहे थे आखिर भगवान ने किसानों की सुन ही ली देर से ही सही बारिश का आना किसानों के लिए लाभदायक है जिलेभर में हो रही झमाझम बारिश से सभी नदी नाले लबालब भर गए हैं।