खेड़ी सावली गढ़ से निकलेगी मां ताप्ती की विशाल चुनरी यात्रा

Scn news india

राजेश साबले जिला ब्यूरो 

ग्राम खेड़ी सावली गढ़ से हर वर्ष मां ताप्ती की चुनरी यात्रा निकाली जाती है बीते पिछले 2 वर्ष पूर्ण कार्य की वजह से चुनरी यात्रा का छोटे रूप में मनाया गया लेकिन इस वर्ष सारी पाबंदी हट जाने के कारण मां ताप्ती की चुनरी यात्रा बहुत ही विशाल रूप में निकाली जाएंगी इस यात्रा में ग्राम के सभी छोटे बड़े महिला पुरुष स्वेच्छा से शामिल होते हैं और इसे एक त्यौहार के रूप में मनाते हैं मां शीतला दरबार से प्रारंभ होकर चुनरी यात्रा पूरे गांव में भ्रमण करने के बाद मां ताप्ती के लिए रवाना होती है इस यात्रा का पूरे गांव में जोरदार स्वागत किया जाता है जगह-जगह फूल मालाओं से चुनरी यात्रा का लोग स्वागत करते हैं यात्रा में शामिल लोगों का गांव में जगह-जगह फलाहार यह चाय पानी की व्यवस्था की जाती है आषाढ़ शुक्ल सप्तमी 6 जुलाई दिन बुधवार माता की चुनरी यात्रा निकाली जाएंगी मां ताप्ती की चुनरी यात्रा घाट पर पहुंचने के बाद वहां माता जी की आरती कर माता को चुनरी समर्पित की जाती है उसके बाद एक विशाल भंडारे का आयोजन किया जाता है जिसमें सारे भक्तों भक्ति भाव से माता जी का प्रसाद ग्रहण करते हैं समिति के संरक्षक श्री शिव प्रसाद राठौर अध्यक्ष श्यामसुंदर अग्रवाल सचिव शिवाजी पवार मोहन राठौर वृंदावन यादव नत्थू सिंह ठाकुर रामराव पवार ने बैठक कर इस कार्यक्रम की रूपरेखा तैयार की है वही श्याम सुंदर अग्रवाल ने बताया कि चुनरी यात्रा के दिन शाम 7:00 बजे मां ताप्ती के घाट पर दीपदान का कार्यक्रम भी किया जाएगा इस कार्यक्रम में आसपास के गांव वालों से अपील की है की कार्यक्रम में ज्यादा से ज्यादा संख्या में पधारे और माता जी का आशीर्वाद ग्रहण करें।