मताधिकार का प्रयोग नहीं कर पाए ग्रामीणों ने की पीठासीन अधिकारी की शिकायत
योगेश चौरसिया जिला ब्यूरो
मंडला- मध्य प्रदेश के आदिवासी बाहुल्य मंडला जिले के दूरस्थ अंचल मवई जनपद पंचायत के ग्राम पंचायत भिमोरी के देव गांव के 28 ग्रामीण जिसमे राष्ट्रीय मानव बैगा जनजाति के लोग भी शामिल है। ये अपने मताधिकार का प्रयोग नहीं कर पाए। इस गाँव में पहले चरण के तहत 25 जून को त्रिस्तरीय पंचायत के तहत मतदान हुआ था।
ग्रामीणों का आरोप है कि जब वे मतदान करने मतदाता पर्ची लेकर पोलिंग बूथ पहुंचे तो पीठासीन अधिकारी ने लिस्ट में नाम न होने की बात कर वोट नहीं करने दिया। इस बात को लेकर इन लोगों ने नारजगी भी जाहिर की लेकिन उस वक़्त उन्हें शांत कर दिया गया। जब ये BLO (Booth Level Officer) से मतदाता सूचि लेकर पहुंचे तो पीठासीन अधिकारी ने लिस्ट में नाम होने के बावजूद मतदान का समय समाप्त होने की वजह से वोट नहीं करने दिया। इस घटना के बाद ग्रामीण आज जिला मुख्यालय पहुंचे और लिखित शिकायत अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी से की। अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी ने ग्रामीण की शिकायत पर जांच कर कार्यवाही की बात कही है।
देव सिंह धुर्वे, ग्रामीण
श्रीमती मीणा मसराम अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी / उप जिला निर्वाचन अधिकारी मंडला