मंडला- चुनाव, सुरक्षा और पुलिस.
योगेश चौरसिया जिला ब्यूरो
पंचायती चुनाव के द्वतीय चरण क़ी सुरक्षा के मद्देनजर मंडला पुलिस चुस्त और मुस्तैद नजर आ रही हैं.. गुंडे बदमाशो क़ी निगरानी समेत वाहनो क़ी रात्रि में सघन चेकिंग क़ी जा रही हैं..
चुनावो मे आपराधिक गतिविधियां ना हो जिसे लेकर पुलिस
अधीक्षक के मार्गदर्शन मे लगातार गुंडे बदमाशो और वाहन चेकिंग क़ी जा रही हैं.. जिसके चलते जबलपुर से मंडला और रायपुर सें मंडला आ रहें वाहनो क़ी बारीकी से जाँच क़ी जा रही हैं वही निगरानी सुधा गुंडे बदमाशो पर नजर रखी जा रही और जिला बदर क़ी कार्यवाही भी क़ी जा रही हैं..
आशीष धुर्वे, थाना प्रभारी मंडला।