कटनी

हर्ष उल्लास एवं धूमधाम के साथ निकलेगी श्री श्री 1008 भगवान श्री जगन्नाथ स्वामी जी की रथयात्रा, 30 जून कों निकलेगी विशाल वाहन रैली

Scn news india

संवाददाता सुनील यादव 

कटनी ॥ श्री जगदीश स्वामी मंदिर ट्रस्ट कमेटी द्वारा आयोजित प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी बड़े ही हर्ष उल्लास एवं धूमधाम के साथ श्री श्री 1008 भगवान श्री जगन्नाथ स्वामी जी की रथयात्रा महोत्सव 2022 का आयोजन किया जा रहा है जिसमे रथ यात्रा में भगवान श्री दिव्य रूप में दर्शन देंगे । 1 जुलाई दिन शुक्रवार को सायं 04 बजे मंदिर प्रांगण से प्रारंभ रथयात्रा शहर कें प्रमुख मार्गों से होती हुई सब्जी मंडी स्थित राम जानकी मंदिर पहुंचेगी । श्री जगन्नाथ मंदिर ट्रस्ट कमेटी कें द्वारा आयोजित रथ महोत्सव में वाहन रैली का आयोजन 30.जून शाम 4:00 बजे जगन्नाथ चौक से होते हुए शहर कें प्रमुख मार्गों से होते हुए जगन्नाथ मंदिर में वाहन रैली का समापन होंगा दिनांक 1 जुलाई कों शाम 4:00 बजे भगवान श्री जगन्नाथ स्वामी जी की रथयात्रा निकाली जाएगी रथ यात्रा में 1100 थालों के साथ भगवान श्री की महाआरती कर रथ की अगुवाई की जाएगी । दिनांक 8 जुलाई कों श्री राम जानकी मंदिर सब्जी मंडी से भगवान श्री जगन्नाथ अपने धाम वापस पहुंचेगे जिसके पश्चात 11 जुलाई कों जगन्नाथ मंदिर परिसर महाभंडारा का आयोजन किया जाएगा समस्त जानकारी आयोजित पत्रकार में सबंधित पदाधिकारियों ने दी है इसमे प्रमोद सरावगी ( अध्यक्ष ) , शिव सोनी ( सचिव )भोलू ठाकुर ( सह सचिव ) , शिशिर टुड़हा ( कोषाध्यक्ष ) सदस्य गण- शंभू शरण मिशा , नटवर लाल कोटक , मुरली अग्रवाल , विजय पटेल , राजेश तिवारी , नरेश ताम्रकार , विनोद मिश्रा , विपिन हुबे , राजकुमार यादव , प्रकाश गुप्ता , उमाशंकर छिरौल्या , मूलचंद नामदेव , महेश नामदेव, ओम प्रकाश पुरवार , सिद्धार्थ गौतम, भरत गुप्ता , प्रदीप महाराज , आकाश टुड़हा, (सेतु ), शेखर महतेले , संजीव कुशवाहा , आदर्श टुड़हा(रेशु ), मनीष शर्मा सहित अन्य की उपस्थिति रही ॥