रामघाटी जलाशय को शासन से स्वीकृति मिलने पर क्षेत्र में खुशी की लहर

Scn news india

 

धनराज साहू ब्यूरो रिपोर्ट

  • रामघाटी जलाशय को शासन से स्वीकृति मिलने पर क्षेत्र में खुशी की लहर।
  • क्षेत्र के वरिष्ठ भाजपा नेता का प्रयास लाया रंग। क्षेत्र की जनता ने माना आभार।

भैंसदेही विकासखंड के अंतर्गत पूर्णा नदी पर बनने वाले बहुप्रतीक्षित रामघाटी जलाशय स्वीकृति हेतु क्षेत्र के वरिष्ठ भाजपा नेता का प्रयास अंततः रंग लाया जिससे उक्त जलाशय को शासन से स्वीकृति प्राप्त हो चुकी है। प्राप्त जानकारी के अनुसार पूर्णा नदी पर बनने वाले रामघाटी जलाशय हेतु शासन से स्वीकृति के साथ ही सर्वे कार्य हेतु 8 लाख रुपये स्वीकृत किए गए हैं। क्षेत्र की जनता एवं किसानों की उक्त जलाशय की मांग को लेकर क्षेत्र के एक दबंग एवं वरिष्ठ भाजपा नेता काफी दिनों से प्रयासरत थे जिसे लेकर वे कई बार मध्य प्रदेश शासन के कैबिनेट मंत्रियों व सीएम से मिल चुके हैं। उनके प्रयास से अब शासन से उक्त जलाशय को स्वीकृति मिलने पर क्षेत्र की जनता एवं किसानों ने क्षेत्र के उक्त भाजपा नेता के प्रति आभार व्यक्त करते हुए खुशी जाहिर की है तथा सीएम शिवराज सिंह चौहान एवं राज्य शासन के प्रति धन्यवाद व्यक्त किया है। उल्लेखनीय है कि उक्त जलाशय की स्वीकृति से बरहापुर, नबापुर, चिल्कापुर, गुदगांव, रामघाटी, काटोल, सिवनी,पोहर, सिहार,चोपन,काटोल देवलवाड़ा सहित आसपास के विभिन्न ग्रामों को इसका सीधा सीधा लाभ मिलेगा। बरहापुर वासियों को भी लगभग 20 किलोमीटर दूर से सिंचाई हेतु उक्त जलाशय से पानी उपलब्ध हो सकेगा जिससे क्षेत्र के कृषको में हर्ष व्याप्त है। उक्त जलाशय के निर्माण से क्षेत्र के लगभग 10000 एकड़ में सिंचाई हो सकेगी। जिससे क्षेत्र के किसानों की माली हालत में सुधार होगा। शासन से रामघाटी जलाशय की स्वीकृति मिलने से क्षेत्र की जनता एवं किसानों में जबरदस्त खुशी की लहर है तथा क्षेत्र वासियों ने उक्त जलाशय की स्वीकृति दिलाने प्रयासरत क्षेत्र के दबंग एवं वरिष्ठ भाजपा नेता के प्रति आभार व्यक्त किया है।