स्टाम्प पेपर पर दी ग्यारंटी- आप के पार्षद उम्मीदवारों ने की वार्ड की मूलभूत सुविधाओं को पूरा करने की घोषणा
ब्यूरो रिपोर्ट
बैतूल । आम आदमी पार्टी जिला बैतूल ने स्टाम्प पेपर पर अपने समस्त पार्षद उम्मीदवार से वार्ड की मूलभूत सुविधाओं,नगर पालिका से भ्रष्ट व्यवस्था पर अंकुश की घोषणा कर बीजेपी कांग्रेस में हलचल बढ़ाई।
आम आदमी पार्टी जिला बैतूल ने 4 C फॉर्मूले पर अपने बैतूल,घोड़ाडोंगरी,मुलताई, आमला में कुल 33 वार्ड पार्षद उम्मीदवार को अपने फॉर्मूले पर खरा उतरने पर जनता के बीच स्टाम्प पेपर पर वार्ड की मूलभूत सुविधाओं,नगर पालिका में भ्रष्ट व्यवस्था पर अंकुश,निर्माण कार्यों में गुणवत्ता पर विशेष ध्यान की बात रखकर बीजेपी कांग्रेस के दिग्गज नेताओं की नींद उड़ा दी है जनता भी इस बार अपने अपने वार्डों में आम आदमी पार्टी की पार्षद उम्मीदवार की वार्ड की मूलभूत सुविधाओं की घोषणा स्टाम्प पेपर पर देने से प्रसन्न हैं। लेकिन ये आने वाला वक्त ही बताएगा कि यदि जनता उन्हें चुनती है तो अपने किये वादों पर कितना खरा उतरते है।
आम आदमी पार्टी ने बैतूल में अधिकृत 15 पार्षद उम्मीदवार
मुलताई में 7 पार्षद उम्मीदवार,आमला में 8 पार्षद उम्मीदवार,घोड़ाडोंगरी में 3 पार्षद उम्मीदवार पर अपना भरोसा जताकर जनता के बीच उनकी उपस्थिति दर्ज करा दी है जिससे दोनों ही राष्ट्रीय दलों में घबराहट तो पैदा हो ही गई हैं बैतूल में जन संपर्क में आम आदमी पार्टी के पार्षद उम्मीदवार जनता के बीच बाज़ी मारते नजर आ रहे हैं और पूरी ईमानदारी के साथ वो स्टाम्प पेपर पर अपनी घोषणा घर घर तक पहुंचाने का भी कार्य कर रहे हैं पार्टी का प्रदेश स्तर का घोषणा पत्र भी जल्दी ही पार्षद उम्मीदवार जनता के बीच उपस्थित होकर घर घर पहुंचाने का कार्य करेंगे ऐसा जिला नेतृत्व का कहना हैं।