मतदान दल अधिकारियों का तृतीय प्रशिक्षण आज
योगेश चौरसिया जिला ब्यूरो
मंडला -कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन कार्यालय द्वारा त्रि-स्तरीय पंचायत निर्वाचन 2022 के लिए नियुक्त किए गए अधिकारी एवं कर्मचारियों को निर्वाचन संबंधी प्रशिक्षण का कार्यक्रम संशोधित रूप में जारी किया गया है। जारी कार्यक्रम के तहत 29 जून को 2 पालियों में प्रशिक्षण दिया जाएगा। प्रथम पाली दोपहर 3 से 4 बजे तक तथा द्वितीय पाली सायं 4ः30 से 5ः30 बजे तक आयोजित होगी। यह प्रशिक्षण मतदान दल अधिकारियों का तृतीय प्रशिक्षण होगा। प्रशिक्षण का स्थान एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय अचली सेमरखापा मंडला जनपद पंचायत मंडला, उत्कृष्ट उ.मा.वि.घुघरी जनपद पंचायत घुघरी एवं कन्या शिक्षा परिसर खर्राछापर मोहगांव जनपद पंचायत मोहगांव में निर्धारित है। 1 जुलाई को होने वाले निर्वाचन के लिए नियुक्त समस्त पीठासीन अधिकारी एवं मतदान अधिकारी – 01, 02 तथा 03 प्रशिक्षण में शामिल होंगे।