scn news india

उदयपुर में कर्फ्यू, राजस्थान में इंटरनेट बंद – भाजपा ने उदयपुर बंद बुलाया,NIA ने जांच अपने हाथ में ली

Scn news india

मनोहर

कपड़े का नाप देने के बहाने मंगलवार को टेलर कन्हैया की दुकान में घुसे हमलावरों द्वारा  बर्बरता से उसकी हत्या कर देने के मामले में पुलिस में दो आरोपियों गौस मोहम्मद और रियाज जब्बार को हत्या के 4 घंटे बाद अरेस्ट कर लिया । मामला संवेदनशील होने की वजह से NIA जांच अपने हाथ में ले सकती है।

बता दे की टेलर कन्हैया की हमलावरों ने तालिबानी तरीके से  निर्मम हत्या कर दी थी। जिसके बाद  शांति व्यवस्था बनाये रखने पुलिस प्रशासन ने पूरे उदयपुर में जगह-जगह पुलिस तैनात कर दी गई है।  प्रशासन द्वारा 7 थाना क्षेत्रों में कर्फ्यू लगा  पूरे राजस्थान में एतिहातन 24 घंटे के लिए इंटरनेट बंद किया गया और एक महीने के लिए धारा 144 लागू की गई है। प्रशासन ने भीड़ जुटने पर भी  पाबंदी लगा दी है।  इधर घटना पर विरोध जताते हुए  भाजपा ने उदयपुर बंद बुलाया है। वहीं, बुधवार सुबह उदयपुर के महाराणा भूपाल सिंह अस्पताल की मॉर्च्यूरी में कन्हैयालाल के पोस्टमार्टम की तैयारी शुरू कर दी गई है।