सिंगल यूज प्लास्टिक का उपयोग ना करने दी गई समझाईश
ओमकार पटेल
मंडला-मुख्य नगरपालिका अधिकारी ने बताया कि कलेक्टर हर्षिका सिंह के निर्देशानुसार ’’नो सिंगल यूज नो पॉलीथिन अभियान’’ के तहत 27 जून को हागगंज बाजार, सुपर मार्केट, उदय चौक दुकानदारों को सिंगल यूज प्लास्टिक और पॉलीथिन, थर्माकोल से बनी थाली का भंडारण एवं विक्रय न करने की समझाईश दी गई एवं प्रतीकात्मक चालानी कार्यवाही की गई। प्रदेश में 1 जुलाई 2022 से सिंगल यूज प्लास्टिक वस्तुओं के निर्माण, आयात, भंडारण, वितरण, विक्रय और उपयोग पर प्रतिबंध लागू किया जा रहा है। नगरवासियों एवं व्यापारियों से अपील की गई है कि नो सिंगल यूज नो पॉलीथीन का उपयोग एवं भंडारण न करें। साथ ही बाजार आते समय कपड़े के थैले का उपयोग करें।