सड़क दुर्घटना में घायलों को विकास त्रिपाठी बिज्जू ने पहुँचाई हर संभव मदद
दिवाकर पांडेय
मैहर कटनी रोड में एच पी गैस एजेंसी के सामने सड़क दुर्घटना हुई जिसमें कई लोग घायल हुए,वही से गुजर रहे विकास त्रिपाठी ने देखा कि घायलों को मदद की दरकार है जिसपर उन्होंने कुछ घायलो को अपनी गाड़ी से सिविल अस्पताल पहुचाया कुछ लोगो को आटो से सिविल अस्पताल भेजवाकर स्वयं सिविल अस्पताल पहुँच उनके तात्कालिक चिकित्सीय व्यवस्था हेतु डॉक्टरों से संपर्क कर इलाज प्रारम्भ कराया निश्चित ही विकाश की ये मदद ने कइयों की जिंदगी बचाने का कार्य की विकाश ने मानवता की अदभुत मिशाल पेश की।