नैनपुर मंडला मार्ग ग्राम अलीपुर के पास मादा हिरण घटना का शिकार
ओम प्रकाश सोनी
नैनपुर वन मंडल मोहगांव परियोजना मंडला के तहत आने वाले वन परिक्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत अलीपुर और समनापुर मेन रोड मंडला सड़क मार्ग पर एक मादा हिरण मृत पाया गया रात्रि में किसी वाहन से टक्कर होने से यह घटना घटित हो गई सूचना मिलने पर वन अमले को खबर की मौके पर एसडीओ वन सी एल झरिया, रेंजर एन के बरेया,डिप्टी रेंजर एस के यादव,और अन्य विभाग के कर्मचारी मौके पर है शेड्यूल वन का प्राणी होने के कारण मंडला जिला मुख्यालय ले जाया जा रहा है वहा काला मृत हिरन का पोस्ट मार्टम कराया जायेगा कोई गाड़ी की चोट से काला मादा हिरण मृत मौके पर ही हो गया