दमोह

नगरी निकाय चुनाव में आज से कांग्रेस का हुआ धमाकेदार आगाज सेकड़ो महिलाओ के साथ कांग्रेस पार्टी का शक्ति प्रदर्शन

Scn news india

रविकांत बिदौल्या 

कांग्रेस के सामने अन्य दल पड़े फीके

हटा- नगर में होने वाले आगामी नगरीय निकाय चुनाव को लेकर सरगर्मियां तेज होती नजर आ रही है जिसमे आज कांग्रेस ने माँ चंडीजी मंदिर में कन्या पूजन कर चुनावी विगुल बजाया और कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ विशाल संख्या में रैली निकाली जिसमे महिलाओ ने नगर की सत्ता को पलटने का आगाज करने में अहम भूमिका निभाई एक नई ऊर्जा और जोश के साथ नगरीय निकाय में नामांकन प्रक्रिया पूर्ण कर राजनौतिक पार्टी के प्रत्याशियों की स्थिति स्पष्ट हो चुकी है।

नगर में कांग्रेस पार्टी द्वारा भी 15 वार्डों में अपने प्रत्याशी से पर्दा उठा लिया है साथ ही आज अपने 15 वार्ड के प्रत्याशी द्वारा नगर में शक्ति प्रदर्शन कर कांग्रेस की मजबूत स्थिति दर्शा दी । कांग्रेस पार्टी द्वारा नगर के चण्डी जी मन्दिर में कन्या पूजन करके डोल नगाड़ों के साथ गर्मजोशी से नारेबाजी करते हुए नगर भ्रमण कर रत्न बजरिया में एक सभा का आयोजन किया जिसमें नगर पालिका में हो रही अनियमितताओं , भ्रष्टाचार पर विस्तृत चर्चा की गई है एवं सुधार के चुनावी वादे किए गए। रैली में बड़ी संख्या में महिलाएं , नये मतदाताओं के साथ कांग्रेसियों की उपस्थिति रही।