बैतूल

ग्राम विकास प्रस्फुटन समिति का हरितक्रांति लाने की दिशा में अभिनव प्रयास

Scn news india

ब्यूरो रिपोर्ट

पाढर -ग्राम विकास प्रस्फुटन समिति द्वारा हरितक्रांति लाने की दिशा में अभिनव कार्य किये जा रहे है। आज के साप्ताहिक श्रमदान कार्यक्रम पवित्र शिव टेकड़ी पहाड़ी पाढर पर ग्राम विकास प्रस्फुटन समिति बज्जरवाडा के अध्यक्ष पवन परते सचिव अनिकेत धुर्वे एवं सदस्य ने भाग लिया  एवं 3 खंतियों (कंटूर ट्रेंच)का निर्माण किया गया।  ग्राम विकास प्रस्फुटन समिति  के प्रयास से पवित्र शिव टेकड़ी पहाड़ी पाढर पर हरियाली लहलहाने लगी है।