राजा पवार ने पंढरीनाथ मठ मंदिर में टेका माथा पवार के समर्थन में आगे आये हज़ारो लोग
सांईखेड़ा:- वार्ड क्रमांक 10 से जिला पंचायत सदस्य भाजपा समर्पित उमीदवार राजा पवार के समर्थन में चुनाव प्रचार करने ग्राम सांईखेड़ा के हज़ारो की तादात में कार्यकर्ता जन सम्पर्क करने चुनावी प्रचार के लिए घर- घर पहुँचे जन सम्पर्क की शुरुवात ग्राम के पंढरीनाथ मठ मंदिर से भगवान विठ्ल रूखमणी की पूजा अर्चना कर की साथ ही जन सम्पर्क के दौरान ग्राम के बड़े बुजुर्गो का लिया आशीर्वाद।