सात फेरे लेकर परिणय सूत्र में बंधे संजय (आकाश) एवं रीता
धनराज साहू ब्यूरो रिपोर्ट
- सात फेरे लेकर परिणय सूत्र में बंधे संजय (आकाश) एवं रीता।
- सरस्वती शिशु मंदिर प्रांगण में आशीर्वाद समारोह होगा आयोजित।
भैंसदेही:- भाजपा ग्रामीण मंडल भैंसदेही सहकारिता प्रकोष्ठ के मंडलध्यक्ष व वरिष्ठ भाजपा नेता लालाराम साहू व श्रीमती द्वारका साहू के सुपुत्र एवं भाजपा मंडल उपाध्यक्ष व सांसद प्रतिनिधि, पत्रकार, धनराज साहू अधिवक्ता के भतीजे तथा स्टेट बैंक में कार्यरत विकास साहू के अनुज चिल्कापुर निवासी संजय उर्फ आकाश साहू का विवाह मासोद(मुलताई) निवासी मोहन साहू एवं श्रीमती बेबी साहू की सुपुत्री सौ.कां. रिता साहू के साथ संपन्न हुआ।
आकाश व रीता एक दूजे के साथ जीवन बिताने के संकल्प के साथ सात फेरे लेकर परिणय सूत्र में बंध गए। परिणय उत्सव की इस बेला में जन प्रतिनिधियों, गणमान्य नागरिको,अधिकारी/कर्मचारियों, पत्रकारों, व्यापारियों, रिश्तेदारों , शुभचिंतको व इष्ट मित्रों ने भाग लेकर नव दम्पत्ति के मंगलमय जीवन की कामना की। उनका आशीर्वाद समारोह दिनांक 24 जून 2022 को दोपहर 12.30 बजे से स्थानीय सरस्वती शिशु मंदिर प्रांगण में आयोजित होगा। जिसमें शुभचिंतक उपस्थित होकर वर- वधू को शुभ आशीर्वाद प्रदान करेंगे। परिणय सूत्र में बंधने पर रिश्तेदारों,स्व जातिय बंधुओं तथा क्षेत्रवासियों ने बधाई देते हुए नवयुगल के उज्जवल भविष्य की मंगल कामना की है।