scn news indiaभोपाल

आचार संहिता इम्पेक्ट -अब तक 14 हजार 599 गैर जमानती वारंट की तामीली,एक लाख 25 हजार 614 के विरूद्ध कार्यवाही, 993 गैर लाइसेंसी हथियार (आर्म्स) जप्त

Scn news india

मनोहर

पंचायत एवं नगरीय निकाय निर्वाचन में प्रदेश में कानून-व्यवस्था के मद्देनजर पुलिस द्वारा लगातार कार्यवाही की जा रही है। अभी तक प्रदेश में 993 गैर लाइसेंसी हथियार (आर्म्स) जप्त किये जा चुके हैं। प्रिवेन्टिव सेक्सन ऑफ सीआरपीसी में एक लाख 25 हजार 614 व्यक्तियों के विरूद्ध कार्यवाही की गयी है। अभी तक 14 हजार 599 गैर जमानती वारंट की तामीली (Execution) भी की जा चुकी है।