सतपुड़ा प्लांट के chp 4 में कार्यरत कुशल श्रमिकों को कुशल नहीं मानती लोकनाथ कंपनी
ब्यूरो रिपोर्ट
पिछले कई समय से सतपुड़ा प्लांट के chp4 में ओ एंड एम के कार्य में कार्यरत लोकनाथ कंपनी के कुशल श्रमिकों द्वारा, कुशल श्रमिकों को कुशल मानने के लिए प्लांट प्रबंधन एवं जिला श्रम अधिकारी के पास अनेकों बार आवेदन निवेदन किए गए फिर भी जिला श्रम अधिकारी एवं प्लांट प्रबंधन द्वारा उन्हें कुशल नहीं माना गया
भारतीय मजदूर ठेका श्रमिक संघ शाखा सारणी के अध्यक्ष राजेंद्र सागर व सचिव विनोद भारती ने बताया कि इसी विषय को लेकर कल एक निर्णायक बैठक बीएमएस कार्यालय शॉपिंग सेंटर सारणी में 11:00 बजे रखी गई है
इसके पूर्व भी बी एम एस द्वारा श्रमिक हितों के मुद्दों को समय-समय पर उठाकर उन्हें निर्णायक स्तर पर पहुंचाया गया है