जबलपुर

निर्वाचन व्यय के लेखा संधारण का प्रशिक्षण 23 जून को

Scn news india

ब्यूरो रिपोर्ट

जबलपुर, 22 जून, 2022 नगरीय निकाय निर्वाचन-2022 के अभ्यर्थियों को उनके प्रतिदिन के निर्वाचन व्यय के लेखा संधारण के लिए उन्हें प्रतीक आवंटन उपरांत 23 जून को रिटर्निग ऑफिसर मुख्यालय स्तर पर प्रशिक्षण संबंधित मास्टर ट्रेनर्स द्वारा दिया जाना है। अत: उक्त तिथि को प्रशिक्षण स्थल शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय नवीन सभाग्रह बरेला में सुबह 11 बजे तथा नगर पालिका परिषद पनागर में भी 23 जून को दोपहर 1 बजे से लेखा संधारण का प्रशिक्षण नियत किया गया है। संबंधित रिटर्निग अधिकारी ने निर्देश दिये हैं कि प्रशिक्षण में सभी संबंधित अनिवार्य रूप से उपस्थिति सुनिश्चित करें।