मंडला

3 थाना और 3 चौकी ने मिलकर निकाला फ्लैग मार्च

Scn news india

योगेश चौरसिया जिला ब्यूरो 

  • 3 थाना और 3 चौकी ने मिलकर निकाला फ्लैग मार्च
  • त्रिस्तरीय चुनाव को देखते हुए निकला गया फ्लैग मार्च
  • बम्हनी नगर व आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों में पुलिस का फ्लेग मार्च

मण्डला पुलिस अधीक्षक यशपाल राजपूत के निर्देशन पर नैनपुर एस.डी.ओ.पी आकांक्षा चतुर्वेदी के नेतृत्व में बम्हनी थाना प्रभारी नीलेश दोहरे के नेतृत्व में बम्हनी बंजर,व चिरईडोंगरी एवं आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों में लिमरुआ, नैनपुर व संवेदनशील क्षेत्रों में फ्लैग मार्च किया गया फ्लैग मार्च मे बम्हनी नगर के थाना प्रभारी नीलेश दोहरे व Ti नैनपुर जनक रावत ,टी आई खटिया आर.एम दुबे बम्हनी थाना व अन्य पुलिस बल उपस्थित रहे।