कलेक्टर ने देखा अमृत सरोवर के निर्माण कार्य
योगेश चौरसिया जिला ब्यूरो
मंडला-कलेक्टर हर्षिका सिंह ने अपने मोतीनाला क्षेत्र के भ्रमण के दौरान मोतीनाला के टोला में निर्माणाधीन अमृत सरोवर के कार्यों को देखा। उन्होंने कहा कि सरोवर का निर्माण जल्द पूरा करें। इस संबंध में उन्होंने जिला पंचायत सीईओ को आवश्यक निर्देश दिए। कलेक्टर ने सालीवाड़ा में अमृत सरोवर निर्माण के लिए चयनित स्थल का भी निरीक्षण किया एवं ग्रामीण विकास विभाग से संबंधित अधिकारियों को जरूरी निर्देश दिए। इस अवसर पर जिला पंचायत सीईओ रानी बाटड, एडीएम मीना मसराम सहित ग्रामीण विकास विभाग के अधिकारी विज्ञान विभाग के अधिकारी तथा संबंधित उपस्थित थे।