लापरवाही बरतने वालों पर होगी कड़ी कार्यवाही
दिवाकर पांडेय
सतना-स्वास्थ्य विभाग के कार्यों की समीक्षा करते हुए कहा कि विभिन्न विकासखण्डों द्वारा स्वास्थ्य सूचकांकों के दर्ज किए गए आंकड़े में बहुत अंतर है, बीएमओ तथा बीपीएम इनमें आवाश्यक सुधार कराएं। हाई रिस्क गर्भवती महिलाओं तथा सीवियर एनिमिक महिलाओं की तथ्यपरक जानकारी ऑनलाइन दर्ज करें। इसमें लापरवाही बरतने वालों पर कड़ी कार्यवाही की जाएगी। सही जानकारी दर्ज न करने पर सेक्टर अधिकारी लालगांव, मझगवां, रायपुर सोनौरी, गंगेव, सगरा, पहाड़ी तथा 50 प्रतिशत से कम उपलब्धि वाले सभी सेक्टर अधिकारियों को नोटिस देने के निर्देश दिए।