शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय में 8 वे अन्तराष्ट्रीय योग दिवस का उत्साह पूर्वक हुआ आयोजन
रविकांत बिदोल्या
हटा(दमोह)
- शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय में 8 वे अन्तराष्ट्रीय योग दिवस का उत्साह पूर्वक हुआ आयोजन
- समस्त स्टाफ समेत छात्र छात्राओं ने किया योग जाने फायदे
हटा- शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय हटा में 8 वे योग दिवस के अवसर पर एन सी सी एव एन एस एस की इकाइयों ने उत्साह पूर्वक योगाभ्यास कार्यक्रम में भाग लिया शासन के निर्देशानुसार प्रातः 7 बजे से रेडियो द्वारा प्राप्त संदेशों से योग अभ्यास किया गया इलेविन(11) मध्यप्रदेश बटालियन सागर के कमान अधिकारी महोदय द्वारा एन सी सी कैडेट्स को विशेष रूप से सम्मलित करने एव कुशलता पूर्वक योगा कार्यक्रम में भाग लेने आदेश जारी किया गया.
जिससे कैडेट्स ने उक्त कार्यक्रम में अपना उत्साह एव जोश दिखाते हुये भाग लिया बटालियन से हबलदार प्रेम साहू उपस्थित रहे ।विद्यालय परिवार से समस्त नवनियुक्त शिक्षकों ने सम्पूर्ण योग कार्यक्रम में भाग लिया सी एम राइस स्कूल के नवनियुक्त प्राचार्य आर के सेलट ने अंत मे छात्रों को योग के फायदे लाभ की जानकारी देते हुये बताया कि योग जीवन मे बहुत जरूरी हो गया योगाभ्यास कार्यक्रम के प्रभारी एस एस राजपूत एव पी एन खेमरिया ने समस्त प्रकार की गतिविधयियो में सम्मलित कैडेट्स को शुभकामनाये एव बधाई दी