ब्रेकिंग न्यूज बालाघाट- लांजी कादला के जंगल में पुलिस और नक्सलियों की मुठभेड़ ,दो से तीन नक्सलियों के मारे जाने की खबर
ओमकार पटेल
ब्रेकिंग न्यूज बालाघाट- लांजी थाना अंतर्गत रिसेवाडा के पास कादला के जंगल में पुलिस और नक्सलियों की मुठभेड़।बालाघाट पुलिस अधीक्षक समीर सौरभ के नेतृत्व में मिली बड़ी सफलता। दो से तीन नक्सलियों के मारे जाने की खबर।। आई जी संजय कुमार भी घटनास्थल पहुंचे,।पुष्टि होना बाकी।।बालाघाट में हॉक फोर्स द्वारा एनकाउंटर,लांजी के बहला थाना क्षेत्र के लोढ़ागी में हुआ एनकाउंटर सात से आठ बजे की घटना,, हाक फोर्स पूर्ण से सेफ आगे का सर्च आपरेशन जारी।