मतदान केन्द्रों में सभी तैयारियाँ जल्द पूर्ण करें – हर्षिका सिंह

Scn news india

योगेश चौरसिया जिला ब्यूरो 

कलेक्टर हर्षिका सिंह ने बिछिया विकासखंड के पौंड़ी, डुंगरिया, झांगुल, उमरिया तथा सूरपाटी सहित अन्य संवेदनशील मतदान केन्द्रों का निरीक्षण करते हुए निर्वाचन संबंधी तैयारियों का जायजा लिया। उन्होंने मतदान केन्द्रों में सभी तैयारियाँ जल्द पूर्ण करने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान अपर कलेक्टर मीना मसराम, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गजेन्द्र कवर, एसडीएम बिछिया सुलेखा उईके सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।
कलेक्टर हर्षिका सिंह ने निर्देशित किया कि मतदान केन्द्रों में मतदान प्रक्रिया के अनुरूप सभी तैयारियाँ समय रहते पूर्ण करें। मतदान केन्द्रों में मतदाताओं के आने तथा जाने के लिए अलग-अलग दरवाजे रखे जाएं। मतदान केन्द्रों में आवश्यक फर्नीचर की व्यवस्था करें। कलेक्टर ने कहा कि बिजली आपूर्ति के संबंध में एसडीएम संबंधित अधिकारियों से समन्वय करें। आपूर्ति बाधित होने की दशा में बिजली की वैकल्पिक व्यवस्था भी रखें। उन्होंने कहा कि सभी मतदान केन्द्रों में मतदान दलों के लिए पानी, भोजन, शौचालय तथा विश्राम के लिए पर्याप्त इंतजाम सुनिश्चित करें। बारिश को ध्यान में रखते हुए मतदाताओं को खड़े होने के लिए भी आवश्यक व्यवस्था बनाएं। डुंगरिया में बीएलओ तथा पंचायत सचिव को मतदान के संबंध में आवश्यक जानकारी नहीं होने पर कलेक्टर हर्षिका सिंह ने कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिए। भ्रमण के दौरान कलेक्टर ने ग्रामीणों से शासकीय योजनाओं के क्रियान्वयन के संबंध में फीडबैक प्राप्त किया।

शाला में उपस्थिति बढ़ाएं, स्तर सुधारें

भ्रमण के दौरान कलेक्टर हर्षिका सिंह ने प्राथमिक शाला डुंगरिया तथा प्राथमिक शाला उमरिया का आकस्मिक निरीक्षण किया। उन्होंने शाला में शतप्रतिशत उपस्थिति सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने कहा कि शाला में उपस्थिति बढ़ाने के लिए पालक शिक्षक संघ के सदस्यों का सहयोग प्राप्त करें। कलेक्टर ने विद्यार्थियों से विषय आधारित प्रश्न पूछे। उन्होंने कहा कि विभिन्न नवाचारों के माध्यम से बच्चों का उपलब्धि स्तर बढ़ाने का प्रयास करें। श्रीमती सिंह ने मध्यान्ह भोजन के संबंध में भी जानकारी लेते हुए आवश्यक निर्देश दिए।