मदद नहीं आई काम डिलेवरी के बाद मृत मिला बच्चा
ओमकार पटेल बिछिया
मध्य प्रदेश के सरकारी सिस्टम ने छीनी एक गर्भवती महिला से मां बनने की खुशी घुघरी के बहेरा टोला में एक प्रसूति महिला सोनिया मरकाम की डिलीवरी की सूचना पर 108 एंबुलेंस कर्मी ईएम टी राजेश, पायलट कोमल, योगेंद्र राजपूत के साथ मौके पर पहुंचे मरीज के घर तक का कच्चा मार्ग था जिसके चलते प्रसूति महिला को खटिया पर लिटा कर लगभग 3 किलोमीटर उबड़ खाबड़ रास्ते से पैदल चलकर लाना पड़ा और 108 की मदद से तत्काल तबल पानी उप स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती किया गया,जब तक काफी देर हो चुकी थी मां ने मृत बच्चे को जन्म दिया आखिरकार जिम्मेदार कौन सरकारी सिस्टम, राजनेता या उस महिला का दुर्भाग्य।