बैतूल

गायत्री शक्तिपीठ की विकास खंड समन्वय समिति की बैठक संपन्न

Scn news india

धनराज साहू ब्यूरों रिपोर्ट

गायत्री शक्तिपीठ बैतूल में विकास खंड समन्वय समिति की बैठक संपन्न हुई। जिसमें आगामी दिनों की कार्ययोजना पर विस्तृत चर्चा कर रूपरेखा तैयार की गई। जिला समन्वयक डॉ कैलाश वर्मा ने बताया कि पर्यावरण, बाल संस्कार शाला, युवा मंडल, प्रज्ञा मंडल, पंच कुंडीय गायत्री महायज्ञ, सदग्रंथ स्थापना, गुरु पूर्णिमा पर्व पर युवक-युवती को गुरु दीक्षा, आओ गढ़े संस्कारवान पीढ़ी, भारतीय संस्कृति ज्ञान परीक्षा, आदि विषयों पर मार्गदर्शन दिया। जिसमें गुरु पूर्णिमा पर्व को भव्य रूप से मनाने पर जोर दिया गया। इस अवसर पर गायत्री शक्तिपीठ के मुख्य ट्रस्टी श्री हरवंश आहूजा, श्री रोशनलाल पटैय्या, उप जोन प्रभारी श्री दीपचंद मालवीय, जिला समन्वयक डॉ कैलाश वर्मा, सचिव श्री रविशंकर पारखे , पर्यावरण प्रभारी श्री अमोल पानकर , विकासखंड समन्वयक श्री देवेंद्र साहू , सचिव श्री शशिकुमार जागरे , श्री मधु वर्मा, श्री रामरतन कावड़े, श्री किशनलाल हारले , श्री पांडुरंग चिल्हाटे , श्री नामदेव घोड़की , डॉ रामदयाल विश्वकर्मा, श्री जिवत्या ठेंगेवार, श्री उत्तम साहू,श्री मुकेश वर्मा, श्री राधेश्याम नरवरे, श्री अनिल साहू,श्री आशीष पटैय्या , श्री योगेश साहू, श्री भुवनेश्वर झाड़े,श्री कमलेश निरापुरे, श्री गणेश साहू परिव्राजक , नारी जागरण प्रभारी श्रीमती शारदा पटने, महिला प्रकोष्ठ प्रभारी श्रीमती वरुणा लोखंडे, श्रीमती सुमित्रा चिल्हाटे , श्रीमती गीता साहू, श्रीमती सुशीला बोड़खे , श्रीमती सुनीता साहू आदि परिजन उपस्थित थे l