मंडला

बीजाडांडी मे कृषि संकाय ना होने से विद्यार्थी मे आक्रोश ज्ञापन सौपा

Scn news india

योगेश चौरसिया जिला ब्यूरो 

मंडला जिले के बीजाडांडी मे कृषि संकाय ना होने से विद्यार्थी मे आक्रोश है। विद्यार्थीयों के द्वारा कृषि संकाय विद्यालय मे प्राम्भ करने के लिऐ ज्ञापन सौपा गया था लेकिन किसी प्रकार का ध्यान नहीं दिया गया वहीं आज पुनः अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् बीजाडांडी इकाई द्वारा कृषि संकाय प्रारंभ करने हेतु ज्ञापन दिया साथ ही कहा गया की अगर 15 दिवस के अंदर कोई कार्यवाही नहीं होती है तो उग्र प्रदर्शन करने की चेतावनी दी गई। जिसमें मंडला जिला संयोजक वागीश पटेल, बीजाडांडी नगर मंत्री निखिल साहू, प्रिंस सिंह ,चिटू यादव,शिवम चकरवर्ती,जतिन यादव,राहुल,यादव,आर्यन यादव,भानुमरकाम,दिलजीत गोठरिया,जितेंद्र वरकड़े,आशु बैरागी,आदर्श सिंगरौर,हर्षित यादव,अनुराग,सिद्धार्थ, कान्हा,सुमित,आदित्य,ब्रजेश,जयकुमार,विवेक आदि उपस्थित रहे ।