मंडला

15 दिनों में लूट की नगर में दूसरी वारदात,दिन दहाड़े 60000 का बैग छीनकर दो लुटेरे मोटरसाइकिल से भागे

Scn news india

 

ओमप्रकाश सोनी 

नैनपुर -विगत 15 दिनों में लूट की यह नगर में दूसरी वारदात है पिछले 3 जून को नगर में दोपहर 3:00 बजे एक व्यक्ति के हाथ से ₹60000 का बैग छीनकर दो लुटेरे मोटरसाइकिल से भागे थे जिन्हें 9 जून को नैनपुर पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया वही आज नैनपुर में यह लूट की घटना से नगर में चर्चाओं का बाजार गर्म हो गया इस घटना से जाहिर होता है कि अपराधियों के हौसले पूरी तरह से बुलंदियों पर हैं नैनपुर अब अपराधियों के निशाने पर है यह आज की घटना से प्रतीत होता है जानकारी के अनुसार सेंट्रल बैंक नैनपुर से आज 1:00 बजे वार्ड नंबर 14 की उम्रदराज महिला मोलिना घोष 93 वर्ष जोकि पेंशनर है अपनी बेटी मोनिका डे एवम अपने बेटे के साथ सेंट्रल बैंक आई और पेंशन निकाली और ऑटो से घर वापस हुई जब घर के सामने ऑटो रुकी तो पूरी रेकी करते हुए मोटरसाइकिल से उतर के एक युवक ने पीछे से आकर बैग छीन कर वापस मोटरसाइकिल में बैठकर उसका साथी मोटरसाइकिल चालू करके तैयार खड़ा था।

दोनों युवक भाग गए यह घटना इतनी जल्दी में घटी की वृद्ध महिला ने और उनकी लड़की कुछ समझ नहीं पाते तब तक अपराधी वहां से भाग चुके थे दोनों लुटेरे युवक मुंह पर कपड़ा बांधे हुए थे जिनसे उनकी किसी प्रकार की पहचान नहीं हो पाई है यह घटना जयसवाल हीरो मोटरसाइकिल एजेंसी के पीछे फरयादी के घर के सामने पर घटी लूट के बाद लुटेरों ने पुनः मैन रोड को चुना और मुख्य सड़क मार्ग पर आ गए लेकिन किस दिशा में गए यह साफ नहीं हो पाया पुलिस को घटना की जानकारी मिलते ही तत्काल पुलिस मौके पर पहुंचकर अपराधियों को ढूंढने की कोशिश में लग गई है वहीं नगर में एवं बैंक में लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज को पुलिस ने जांच करना शुरू कर दिया और नैनपुर पुलिस अपराधियों को ढूंढने में पूरी कोशिश में लगी है लूट में उपयोग की गई मोटरसाइकिल बिना नंबर की बताई गई है वैसे पुलिस को अभी तक सफलता नहीं मिली लेकिन पुलिस पूरी मुस्तैदी से जांच में जुटी है