एक युवक पर बाइक सवारों ने किया चाकू से हमला , सीने ओर पेट मे आई गम्भीर चोट, आरोपियों की तलाश जारी

Scn news india

संवाददाता सुनील यादव 

कटनी॥ कुठला थानांतर्गत क्षेत्र के मंटोला ओर खड़ौला गाँव के बीच एक युवक का रास्ता रोककर कुछ बाइक सवार युवकों ने चाकू से हमला कर दिया। बदमाशो ने युवक के सीने ओर पेट पर चाकू वार किए हैं। घायल युवक को इलाज के लिए जिला अस्पताल भर्ती कराया गया है । जहां उसका इलाज जारी है । जानकारी के अनुसार आनंद पिता खिलौने चक्रवर्ती ने बताया कि बेटा साईकिल से कटनी अपने घर लौट रहा था ।

इसी दौरान मंटोला ओर खड़ौला गाँव के बीच मे बाइक पर सवार युवको ने उसे रोक लिया गाली-गलौच करते हुए उस पर चाकू से हमला कर दिया , जिसके बाद दोनो युवक वहां से फरार हो गए। युवक को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहाँ पर उसकी हालत गम्भीर बताई जा रही है।
युवक ने बताया कि जिन युवकों ने उसे चाकू मार है, वह उनको नही जानता है। साथ ही चाकू मारने की वजह भी उसे नही पता है। युवक के परिजनों ने घटना की जानकारी पुलिस कों दी जिसके बाद पुलिस मामलें की जाँच कर रही है ।