रक्तदान शिविर आयोजित
संवाददाता सुनील यादव
कटनी ब्लड डोनर एंड वेलफेयर सोसायटी एवं मिलन ब्लड डोनर सोसाइटी के द्वारा विश्व रक्तदान दिवस के उपलक्ष में मंगलवार को जिला अस्पताल में रक्तदान शिविर आयोजित किया गया।
यह शिविर ब्लड बैंक में रक्त की कमी को देखते हुए लगाया गया ताकि जरूरतमंदों को समय पर रक्त मिल सके।
शिविर में रक्तदान के प्रति रक्त दाताओं में अच्छा खासा उत्साह देखा गया।
कटनी ब्लड डोनर सोसाइटी महिला विंग अध्यक्ष श्रीमती श्रेहा खंडेलवाल ने बताया कि शिविर का उद्देश्य जरूरतमंदों को समय पर रक्त उपलब्ध कराना है।
श्रेहा खंडेलवाल
उन्होंने बताया कि रक्तदान के प्रति जागरूकता की कमी है और हमारी संस्था लोगों के बीच जागरूकता का काम कर रही है। श्रेहा खंडेलवाल का कहना है कि महिलाओं में रक्तदान के प्रति जागरूकता का अधिक अभाव रहता है और हम उन्हें जागरूक करने का प्रयास कर रहे हैं।
शिविर में टीनू सचदेवा, अखिलेश पुरवार, अमित तीर्थनी सहित अनेक युवाओं ने पूरे समय अपना सहयोग प्रदान किया।