7 देशी पिस्टल एवं 14 जिंदा कारतूस सहित 5 युवकों को पकड़ा
राजेश साबले जिला ब्यूरो
चुनाव के मद्देनजर पुलिस द्वारा वाहनों की चैकिंग कर बदमाशों पर पैनी नजर रखी जा रही है। चैकिंग के दौरान पुलिस ने कुछ युवकों को गिरफ्तार किया जिनके पास से पिस्टल सहित जिंदा कारतूस बरामद किए है। किसी भी घटना को अंजाम देने के पहले ही आरोपियों को पुलिस ने दबोच लिया है। पुलिस कंट्रोल रूम में बुधवार को पत्रकार वार्ता आयोजित की गई जिसमें एसपी सिमाला प्रसाद, एएसपी नीरज सोनी, डीएसपी पल्लवी गौर, मुलताई एसडीओपी नम्रता सोंधिया, बैतूल एसडीओपी प्रज्ञा भार्गव, मुलताई थाना प्रभारी सुनील लाटा, कोतवाली थाना प्रभारी अपाला सिंह प्रमुख रूप से उपस्थित थे।
एसपी ने खुलासा करते हुए बताया कि अलग-अलग थाना क्षेत्र में पुलिस द्वारा चैकिंग अभियान चलाया जा रहा था। इसी दौरान 5 युवकों को पकड़ा गया जिनके पास से 7 देशी पिस्टल एवं 14 जिंदा कारतूस बरामद किए है।
मुलताई पुलिस को सूचना मिलने पर पुलिस ने ग्राम सांडिया जोड़ से आकाश उर्फ अक्कू पिता रामू उईके (26) निवासी डोडिया लावाघोघरी जिला छिंदवाड़ा को गिरफ्तार किया जिसके पास अवैध देशी कट्टा और पांच जिंदा कारतूस बरामद की है। इसी तरह सूचना मिलने पर वरूड़ रोड नवोदय विद्यालय जोड़ के पास में सुमित पिता राजू आरे (28) निवासी बडोरा के कब्जे से देशी पिस्टल और जिंदा कारतूस बरामद किया है। महिलावाड़ी जोड़ पारससिंगा के पास से आरोपी अंकुश पिता प्रहलाद सूर्यवंशी (20) ग्राम खल्ला थाना मुलताई के पास से अवैध देशी पिस्टल जब्त की है। कोतवाली पुलिस ने शमशान घाट के सामने कमानी गेट के पास राजेश पिता सालिकराम चौबे निवासी पलिया पिपरिया थाना बनखेड़ी जिला होशंगाबाद को गिरफ्तार किया। युवक के पास से दो देशी पिस्टल और एक देशी कट्टा व 8 जिंदा कारतूस बरामद किए है। घोड़ाडोंगरी बस स्टेण्ड के पास आरोपी रोहित उर्फ बबन पिता भीमराव भालेकर (20) निवासी जी टाईप सारनी के कब्जे से एक देशी कट्टा बरामद किया है। इन सभी आरोपियों को पड़कने में मुलताई थाने से निरीक्षक सुनील लाटा, उत्तम मस्तकार, राकेश सरियाम, नीरज खरे, निलेश सोनी, अंकित अग्रिहोत्री, सुशील धुर्वे, मेजर सिंह मर्सकोले, आरक्षक प्रमोद, तिलक, रमेश, विवेक, अविनेश सैनिक दीपक की महत्वपूर्ण भूमिका रही। इसी तरह कोतवाली थाने से निरीक्षक अपाला सिंह, उपनिरीक्षक नितिन पटेल, आरक्षक नवनीत, विशाल, सैनिक आशीष और थाना सारनी से थाना सारनी से रत्नाकर हिंगवे, उपनिरीक्षक नेपाल सिंह ठाकुर, सहायक उपनिरीक्षक संत कुमार परतेती, प्रधान आरक्षक भजनलाल, आरक्षक सतीश वाडि़वा, विनित, सुरेश उईके की महत्वपूर्ण भूमिका रही।