भीषण सड़क हादसा -3 युवकों की घटना स्थल पर ही मौत,एक गंभीर , मुलताई से पत्रिका बांटने आया था युवक
ब्यूरो रिपोर्ट
सारणी – सारणी थाना क्षेत्र अंतर्गत घोड़ाडोंगरी सारणी स्टेट हाइवे पर सुखाढाना के पास भीषण सड़क दुर्घटना में 3 युवकों की घटना स्थल पर ही मौत हो गई है। सारणी थाना प्रभारी रत्नाकर हिग्वे ने बताया कि शाम 5 बजे सूखाढाना के पास दो बाइको की आमने- आमने भिड़ंत हो गई।घटना में मुलताई निवासी अंकित मालवीय, सारणी निवासी शाहिल और सन्नी की मौत हो गई है। वही हादसे में दीपक नाम का युवक गंभीर रूप से घायल हो गया है । दीपक के सिर में हेलमेट लगा होने से उसके सिर में गंभीर चोट नही लगी जिसे उपचार के लिए घोड़ाडोंगरी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भर्ती किया है।
जानकारिनुसार अंकित अपने दोस्त दीपक के साथ शादी की पत्रिका वितरित करने सारणी आया था। पुलिस के मुताबिक दोनो बाइक सवार तेज गति से वाहन चला रहे थे इस दौरान रिमझिम बारिश भी हो रही थी। एक बाइक पर सवार युवक हाथ फैलाकर बारिश का आनंद लेते गाड़ी चला रहे थे और हादसा हो गया। पुलिस ने मामला पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया है।