भगवती मानव कल्याण संगठन पन्ना के कार्यकर्ताओं ने अवैध शराब बंद कराने सौंपा ज्ञापन, पकड़ी अवैध शराब
भगवती मानव कल्याण संगठन एवं भारतीय शक्ति चेतना पार्टी जिला पन्ना के समस्त कार्यकर्ताओं ने पवई SDOP श्री सौरभ रत्नाकर को अवैध शराब बंद करने एवं रैपुरा, सिमरिया टी आई द्वारा संगठन के कार्यकर्ताओं को धमकाने एवं शराब माफियाओं को बढ़ावा देने बाबत ज्ञापन सौंपा ,, संगठन का लक्ष्य संपूर्ण भारत को नशे मांस से मुक्त चेतनावान चरित्रवान समाज का निर्माण करना , वही भगवती मानव कल्याण संगठन के संस्थापक संचालक परमहंस योगीराज श्री शक्तिपुत्र जी महाराज के दिशा निर्देशन में पूरे देश में नशामुक्ति अभियान चलाया जा रहा है उसी कड़ी में पवई थाना अंतर्गत पुलिस को सूचना देकर पकड़ी अवैध शराब। संगठन के कार्यकर्ताओं ने 2 पेटी अवैध शराब आरोपी(1) रविन्द्र यादव पिता करन यादव निवासी (2) दूसरा आरोपी नवीन राय फरार,, एक मोटरसाइकिल TVS mp35 mk 9321,,दिनांक 15 जून 2022 समय दोपहर 2 बजे के करीब (स्थान – हाई सेकेंडरी स्कूल,पवई) में पकड़ी अवैध शराब, तथा संगठन ने अवैध शराब सहित आरोपियों को पवई पुलिस को सौंपी।