जयंत मलैया के बेटे सिद्धार्थ मलैया ने दिया भारतीय जनता पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा
मनोहर
दमोह -पूर्व वित्त मंत्री जयंत मलैया के बेटे सिद्धार्थ मलैया ने भारतीय जनता पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है। सिद्धार्थ मलैया पार्टी में कई पदों पर थे। दमोह में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में उन्होंने इस बात का ऐलान किया। मलैया ने साफ किया है कि वे फिलहाल किसी पार्टी को जॉइन करने नहीं जा रहे, क्योंकि उनकी जड़ें जिस पार्टी से जुड़ी हैं, उसके सिद्धांतों से वे अलग नहीं हो सकते। दमोह उपचुनाव में मिली हार के बाद भाजपा ने सिद्धार्थ को निलंबित कर दिया था।