आंगनबाड़ी केन्द्र में विशेष सफाई अभियान चलाया गया
उजेन्द्र कुमार जिला ब्यूरो
बलौदाबाजार। कलेक्टर डोमन सिंह के निर्देशानुसार माह के दूसरे शनिवार 11 जून को सुबह 8 से 10बजे तक जिले के सभी कार्यालयों में विशेष साफ-सफाई अभियान चलाया गया। इसी क्रम ग्राम दशरमा के आंगनबाडी केन्द्र क्रमांक 04 में स्वच्छता अभियान के माध्यम से सफाई भी हो गई। इस अवसर पर सरपंच कौश्ल्यिा यदु, मितानीन शिवकुुमारी पैकरा, मोंगरा यदु, सदस्य सीता पैकरा, लक्ष्मी, नंदनी, सोनी, दुलेश्वरी, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता प्रमिला पैकरा, सहायिका नर्मदा पैकरा उपस्थित थे।