कटनी

कटनी विकास वार्ड विकास ही हमारा उद्देश्य संकल्प वचन के साथ आम आदमी पार्टी ने जारी की 18 प्रत्याशियों की सूची

Scn news india

संवाददाता सुनील यादव 
कटनी ॥ नगरीय निकाय चुनाव को लेकर आम आदमी पार्टी ने उम्मीदवारों की अपनी पहली लिस्ट जारी कर दी है। इस लिस्ट में आप ने 18 उम्मीदवारों की घोषणा की है। आम आदमी पार्टी की ओर से जारी की गई 18 प्रत्याशियों की लिस्ट में नगर निगम से 12 प्रत्याशी व विजयराघवगढ़ नगर परिषद से 4 प्रत्याशी, बरही नगर परिषद से 6 प्रत्याशियों की घोषणा की गई जो कि आप’ के टिकट पर चुनाव लड़ेंगे।

आम आदमी पार्टी ने पहली सूची जारी करते हुए नगर निगम चुनाव को लेकर अपना घोषणा पत्र भी जारी किया जिसमें भ्रष्टाचार मुक्त नगर निगम, पानी मकान का टैक्स माफ और कमर्शियल टैक्स हाफ , कटनी की समस्त घनी आबादी वाली कालोनियों में मूलभूत सर्व सुविधा उपलब्ध कराई जाएंगी , दिल्ली की तर्ज पर नगर निगम द्वारा संचालित स्कूलों का होगा कायाकल्प।

सुनील मिश्रा आम आदमी पार्टी जिला अध्यक्ष
, ट्रांसपोर्ट नगर सिटी बस सेवा व पार्किंग व्यवस्था पर जल्द ठोस कार्रवाई की जावेगी, ऐतिहासिक इमारतें व चौराहे तिराहे बनेंगे कटनी की पहचान , कटनी नदी की सफाई व पुनर्विकास , भवन निर्माण नक्शे संपत्ति कर व नगर निगम संबंधी कार्यों का सरलीकरण होगा व फायर ब्रिगेड स्टॉप को शहर के विभिन्न तीन स्थानों पर खड़ा किया जावेगा , वाटर हार्वेस्टिंग जल संवर्धन पर विशेष कार्य होंगे ,

चौपाटी पर पर्याप्त साफ-सफाई की व्यवस्था कटनी में विकसित पार्क कटनी में चिड़ियाघर पर प्रस्ताव लाया जाएगा, नगर निगम के सभी कार्य आम जनता की सहमति से होंगे जिसके लिए नगर निगम व आम आदमी पार्टी द्वारा टोल फ्री नंबर जारी किया जावेगा , क्लीन कटनी ग्रीन कटनी पर होगा तीव्र कार्य इन मुख्य बिंदुओं को घोषणा पत्र में सम्मिलित कर आम आदमी पार्टी नगर निगम चुनाव में मैदान में उतर रही है.सभी चयनित प्रथम सूची के पार्षद प्रत्याशियों को जिला अध्यक्ष सुनील मिश्रा द्वारा फूल माला पहनाकर झाड़ू भेंट कर प्रत्याशी घोषित किया व कटनी विकास वार्ड विकास ही हमारा उद्देश्य है का संकल्प वाचन कराया गया!