बैतूल

भाजपा प्रत्याशी ने केरपानी के प्रसिद्ध हनुमान मंदीर व धामनगांव के माँ रेणुका सिद्ध पीठ में पूजा-अर्चन कर चुनाव प्रचार का किया शुभारम्भ

Scn news india

धनराज साहू तहसील ब्यूरो

  • भाजपा प्रत्याशी ने केरपानी के प्रसिद्ध हनुमान मंदीर व धामनगांव के माँ रेणुका सिद्ध पीठ में पूजा-अर्चन कर चुनाव प्रचार का किया शुभारम्भ।
  • राजा भैंया ने मंदीर में मत्था टेंककर जीत के लिए लिया आशीर्वाद

जिला पंचायत बैतूल के निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 18 से भाजपा के अधिकृत प्रत्याशी व भाजपा के पूर्व राष्ट्रीय परिषद सदस्य, पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष व भाजपा के दबंग नेता श्री दुर्गाचरण सिंह उर्फ “राजा ठाकुर” (राजा-भैया) ने भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ केरपानी के प्रसिद्ध श्री हनुमान मंदिर एवं धामनगांव के प्रसिद्ध माँ रेणुका सिद्ध पीठ पहुंचकर माथा टेका एवं पूजन अर्चन के साथ चुनाव प्रचार का शुभारंभ किया। केरपानी क्षेत्र के अंतर्गत श्री राजा ठाकुर ने ग्राम केरपानी , दादुढाना ,जामुठाना , ठेस्का, जामझिरी में आम जनता से मुलाकात कर क्षेत्र के विकास के लिए उनके चुनाव चिन्ह “दो पत्ती” पर मोहर लगाकर उन्हें प्रचंड बहुमत से विजय बनाने की अपील की। इस दौरान उनके साथ भाजपा अजजा मोर्चा के जिलाध्यक्ष श्री सीताराम चढ़ोकार, भाजपा नगर मण्डल भैसदेही के महामंत्री श्री केशर लोखंडे, भाजपा के वरिष्ठ नेता श्री सुखदेव यादव, युवा मोर्चा मण्डल उपाध्यक्ष ओमकार पांडे सहित बड़ी संख्या में भाजपा पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित थे।

राजा भैया ने रेणुका सिद्ध पीठ पर मत्था टेक कर लिया आशीर्वाद।
==============

भारतीय जनता पार्टी समर्थित प्रत्याशी, क्षेत्र के दबंग नेता, पूर्व राष्ट्रीय परिषद सदस्य, पुर्व भाजपा जिलाध्यक्ष श्री राजा ठाकुर ने धामनगांव के प्रसिद्ध स्थल माँ रेणुका सिद्ध पीठ पहुंचकर मां रेणुका से विजय श्री का आशीर्वाद लिया तो वहीं भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ जनसम्पर्क कर मतदाताओं से मुलाकात कर चुनाव में भाजपा को विजय दिलाने का आह्वान किया। प्रचार के दौरान भाजपा मंडलध्यक्ष दिनेश वागद्रे, पिछड़ा वर्ग मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष विनोद कनाठे, भाजपा नेता साहेबराव साकरे, गुलाब महाजन, हेमराज पटेल, रमेश गीद, जयदेव लिखितकर, संतोष मालवी, शुभम आजाद, मयुर लहरपुरे, दिपक लहरपुरे, दिनेश चिल्हाटे, नामदेव वागद्रे,,कमलेश धोटे सहित बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे।