मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान हमले में पीड़ित महिला के घर पंहुचे
मनोहर
भोपाल के टीटी नगर इलाके में छेड़खानी का विरोध करने पर महिला को बदमाशों ने घायल कर दिया। महिला के चेहरे पर पेपर कटर से हमला किया, जिससे उसे 118 टांके आए। इस मामले को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने गंभीरता से लिया है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान न केवल महिला के घर जाकर उससे मिले, बल्कि भाई की तरह वादा किया कि जिन लोगों ने ऐसा किया है उसे बख्शेंगे नहीं। एक लाख रुपये की आर्थिक सहायता का वादा किया। सरकार ही इलाज भी करवाएगी।
बता दे कि 9 जून की रात 8 बजे शिवाजी नगर में रहने वाली सीमा सोलंकी पर सीटी बजाने और भद्दे कमेंट्स का विरोध करने पर बदमाशों ने ब्लेड से हमला कर दिया था। जिससे उनके चेहरे पर 118 टांके आए और एक आंख बुरी तरह जख्मी हो गई। पुलिस ने तीनों हमलावरों को शनिवार देर रात गिरफ्तार कर लिया है ।