कमेंट का विरोध करने पर मनचलों ने महिला के चेहरे पर किया ब्लेड से हमला, 118 टांके लगे
एड.फैजान पटेल
भोपाल -राजधानी भोपाल के टीटी नगर इलाके में सीटी बजाने और भद्दे कमेंट का विरोध करने पर मनचलों ने महिला के चेहरे पर ब्लेड मार दी। हमले में महिला के आंख पर गंभीर चोट आई है और चेहरे से गले तक 118 टांके लगाने पड़े। घटना 9 जून की रात की बताई जा रही है। महिला पति के साथ बाइक पर जा रही थी। वहीँ पुलिस की कारवाही पर भी उंगलिया उठ रही है बता दे कि इतने गंभीर अपराध में टीटी नगर पुलिस ने मामूली धाराओं में अपराध दर्ज किया है।
पीड़ित महिला सीमा सोलंकी तीन बच्चों के साथ सरवेन्ट क्वार्टर शिवाजी नगर (भोपाल) में रहती है । जो डॉक्टर की हाउस हेल्पर है । 9 जून की रात साढ़े 8 बजे पति सुनील के साथ टीटी नगर मार्केट के लिए निकली थी। महिला का कहना है कि ना ही वो लड़को को जानती है और नाही उसे किसी से कोई लेना देना है। हमले के बाद से महिला डरी सहमी सी है।