एक माह से चल रहा जुआ थाना प्रभारी को नही ही भनक
सांईखेड़ा:- एसपी के सख्त निर्देश के बाद भी थाना सांईखेड़ा क्षेत्र में जुआ का खेल पिछले एक माह से खेला जा रहा है जिसकी भनक पुलिस विभाग को नही पर गांव के अधिकांश लोगो को इसकी जानकारी है नदी के रास्ते खेतो की ओर जाने वाले किसान बताते है की ग्राम के नदी किनारे रोज दोपहर में व रात में जुआरियों का जमघट अपनी महफ़िल सजाते है जिसमे दाव लगाने गांव के कुछ जाने माने युवा वर्ग के जुआरी अपनी किस्मत आजमाते है। वहीँ दूर दराज से जुआ खेलने खिलाड़ी गाड़ी से पहुचते है , जहाँ जुआ खिलाने वाले हज़ारो रूपये की नाल भी निकालते है। गाँव में चर्चा चल रही है की कुछ लोग पुलिस से मिली भगतकर जुआ चला रहे है थाना प्रभारी का तबादला कुछ समय पहले ही हुआ है थाना प्रभारी प्रज्ञा शर्मा से मिली जानकारी अनुसार उन्हें इस बारे में कोई जानकारी नही है उनका कहना है की क्षेत्र में कहि भी जुआ सट्टा जैसी गतिविधि अग़र चल रही है तो उनके खिलाफ सख्त कदम उठाये जायेंगे।