मुक्तिधाम में आज दो पार्थिव देह के अंतिम संस्कार में उपस्थितजनो की आंखे हुई नम
संवाददाता सुनील यादव
कटनी! नदीपार स्थित मुक्तिधाम में आज दो पार्थिव देह के अंतिम संस्कार में उपस्थितजनो की आंखे नम हो गयी।
एक बहिन ने अपने भाई को तो दूसरी बेटी ने अपने पिता को मुखाग्नि देकर अंत्येष्टि संस्कार किया।
मुक्तिधाम विकास समिति के अध्यक्ष अजय सरावगी ने सूचना मिलने पर दुखद परिवार की अंत्येष्टि संस्कार में पूरे समय सहयोग के लिये तटस्थ रहे।बताया जाता है कि संतनगर निवासी श्री जगदीश गोयनका का 60वर्ष की उम्र में कल अचानक निधन हो गया।
उनकी तीन बेटियां है ।
अंत्येष्टि संस्कार की अंतिम रस्म पूरी करने एक बेटी मुस्कान ने हिंदू रीति रिवाज के अनुसार संस्कार किया।
इसके अलावा खिरहनी निवासी अभिषेक त्रिपाठी का निधन हो गया था।
अभिषेक का अंतिम संस्कार उनकी बहन मोना त्रिपाठी ने किया।
दोनों बेटियों की आंखों में दुख के आंसू छलक रहे थे।
हर किसी ने बेटियों की दुखी भावनाओं में सहभागिता निभाई।।