रीवा

प्रश्नमंच प्रतियोगिता में रीवा को मिला प्रथम स्थान, कलेक्टर ने दी बधाई

Scn news india

कामता तिवारी
संभागीय ब्यूरो रीवा
Scn news india

रीवा- स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा आयोजित प्रश्नमंच प्रतियोगिता में रीवा जिले की टीम को प्रदेश में प्रथम स्थान प्राप्त हुआ है। विजेता टीम में माध्यमिक शाला मार्तण्ड क्रमांक एक की छात्रा आराध्या सिंह तथा माध्यमिक शाला खड्डा के सौरभ चतुर्वेदी शामिल रहे। प्रदेश में प्रथम स्थान प्राप्त करने पर इन्हें 10 हजार रुपए का चेक एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। कलेक्टर मनोज पुष्प ने विजेता विद्यार्थियों को बधाई दी है तथा उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है। कलेक्टर ने प्रश्नमंच प्रतियोगिता में विद्यार्थियों का मार्गदर्शन करने वाले शिक्षकों, डाइट के प्राचार्य श्यामनारायण शर्मा तथा डाइट संस्था के अकादमिक सदस्यों को भी बधाई दी है।