सतना

नहर में मोटरसाइकिल समेत युवक की मिली लाश

Scn news india

दिवाकर पांडेय मैहर 

सतना,रामपुर बाघेलान-सगौनी वाइपास से गुजरने वाली पुरवा नहर में मोटरसाइकिल समेत युवक की मिली लाश ,आज सुबह ग्रामीणों ने नहर में देखा शव , तत्काल पुलिस को सूचना दी गई,पुलिस के द्वारा शव की तलाशी के उपरांत मिलें आधार कार्ड से युवक की पहचान विकास कुमार साकेत पिता सम्पत साकेत उम्र 26 वर्ष निवासी ग्राम सुमेदा,बिहरा जिला रीवा के रूप में की गई है।