बैतूल

बंसल कंपनी की मनमानी, क्षतिग्रस्त कर दी पुलिया, किसानों में आक्रोश

Scn news india

राजेश साबले जिला ब्यूरो 

बैतूल- नागपुर इंदौर फोरलेन का कार्य कर रही बंसल कंपनी आये दिन अपने कारनामो को लेकर सुर्खियों में रहती है।चाहे फिर बात खनन की हो या फिर नियम विरुद्ध पानी परिवहन की लेकिन अब मामला है।किसानों और ग्रामीणों के बीच का ग्राम डहरगांव और सेलगांव के मध्य करंजी नदी पर बंसल कंपनी ने सेलगांव से डम्फरो से रात और दिन महीना भर किसानों के खेतों से मुरम खुदाई और परिवहन किया और आर ई एस विभाग द्वारा करंजी नदी पर पुल निर्माण किया गया है।सेकड़ो डम्फरो ने के आने जाने से जब पुलिया की हालत खराब हो गयी तो बंसल कंपनी ने आनन फ़ानन में पुलिया के सामने मुरम मिटटी से पुलिया से सटा कर रोड निर्माण कर दिया अब जब बरसात सामने आ गयी तो उन्हें किसानों ने पुलिया के सामने से मिटटी को हटाने की मांग बंसल कंपनी के अधिकारियों से की है।लेकिन कम्पनी कोई दिन ध्यान नही दे रही है।बरसात के दिनों में करंजी नाले का पानी पुलिया बन्द होने से किसानों के खेतो में पानी घुसेगा और यह सेलगांव डहरगांव का संपर्क भी टूट जावेगा किसान दीनदयाल रावत राजकुमार रावत। श्री राम रावत या नन्द राव गायकवाड़ नाथू धोटे देवजी मानकर गणेश उपासे दिनेश श्रीवास ने जिला कलेक्टर बेतुल से उचित कार्यवाही की मांग की है।