माचना नदी सँजोने सवारने नदी किनारे एस बी आई बैंक बैतूल क्षेत्र लगवायेगा हज़ारों पौधे
विपुल राठौर
- माचना नदी सँजोने सवारने नदी किनारे एस बी आई बैंक बैतूल क्षेत्र लगवायेगा हज़ारों पौधे
- विश्व पर्यावरण दिवस पर किया शुभारंभ
- माचना नदी पुनर्जीवन को बनाएंगे जनअभियान नदी किनारे गांव और शहरवासी होंगे शामिल
प्रकृति पर्यावरण और जल संरक्षण के लिए सँकल्पित ग्रीन टाइगर्स के साथ आज 5 जून 2022 विश्व पर्यावरण दिवस पर भारतीय स्टेट बैंक बैतूल के क्षेत्रीय प्रबंधक श्री महेन्द्र सोलंकी ओर स्टाफ द्वारा 11 जामुन के पौधों का रोपण कर माचना पुनर्जीवन के लिए हजारों पौधों रोपण करने के संकल्प का शुभारंभ किया । बैंक स्टाफ ओर ग्रीन टाइगर्स के सदस्यों द्वारा आयरन ट्री गार्ड लगाकर फलदार पौधों को सुरक्षित किया गया।
लगातार 1 वर्ष तक माचना नदी पुनर्जीवन के लिए बैंक संस्था सहयोग करेगी और भविष्य में भी आवश्यकता अनुसार करती रहेगी जिससे बैतूल जिले की सबसे लंबी नदी जलदायिनी जीवनदायिनी माँ माचना को संरक्षित करने के प्रयास किये जा सके । ग्रीन टाइगर्स संस्था के तरुण वैध ने बताया कि माचना नदी के उदगम स्थल से अभियान बरसाली , काजी जामठी , लाखापुर बाजपुर मलकापुर बैतूल ओर आंगें तक चलता रहेगा जिसमे नदी स्वच्छता के साथ साथ जामुन ,अर्जुन , गुलहर , नीम ,पीपल ,बड़ , करंजी , रीठा जैसे जल शुद्धिकरण में सहायक पौधों का रोपण ओर फलदार पौधों का रोपण ग्रामीण क्षेत्रों में नदी किनारे किया जावेगा । इस सत्र में संस्था का लक्ष्य 21000 पौधों को माचना नदी किनारे रोपित करना है । ग्रीन टाइगर्स संस्था सभी बैतूलवासियो से निवेदन करती है कि इस अभियान में आप भी बढ़ चढ़ कर अपना योगदान दे।