scn news india

मध्य प्रदेश का यूनिक और इनोवेटिव डिजिटल मीडिया

Betul

नवीन वृद्ध आश्रम आनंद धाम का भव्य शुभारंभ

Scn News India

1 2

विशाल भौरासे की रिपोर्ट

नवीन वृद्ध आश्रम आनंद धाम का भव्य शुभारंभ
कार्यक्रम में समाजसेवियों ने की सहयोग राशि देने की घोषणा

बैतूल। भारत भारती जामठी में शुक्रवार 15 मार्च को नवीन वृद्ध आश्रम आनंद धाम का भव्य शुभारंभ हुआ। वरिष्ठ जन सेवा केंद्र का संचालन सेवा भारती द्वारा किया जाएगा। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में डीडी उइके सांसद एवं पूर्व सांसद एवं वर्तमान विधायक हेमंत खंडेलवाल, मुलताई विधायक चंद्रशेखर देशमुख, आमला विधायक डॉ.योगेश पंडाग्रे, जिला पंचायत अध्यक्ष राजा पवार, जिला पंचायत उपाध्यक्ष हंसराज धुर्वे, भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष बबला शुक्ला, समाजसेवी एवं सेवा भारती के प्रांत उपाध्यक्ष मुकेश खंडेलवाल, सेवा भारती के प्रांतीय अधिकारी, मुख्य वक्ता धनीराम पवार, आनंद धाम वरिष्ठ जन सेवा केंद्र के अध्यक्ष कश्मीरी लाल बत्रा एवं राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के जिला सह संघ चालक मंच पर उपस्थित रहे।

WhatsApp Image 2024 03 15 at 20.18.08 9c74ee47

इसके साथ ही वन प्रहरी एवं समाजसेवी मोहन नागर, जिला पंचायत सीईओ अक्षत जैन, सामाजिक न्याय अधिकारी रोशनी वर्मा, नवीन वृद्ध आश्रम संचालन समिति के सदस्य राजकुमार बोथरा, केआर डांगे, श्री भार्गव, अनीश वर्मा, सचिन आर्य, संकल्प खंडेलवाल, श्रीमती संगीता अवस्थी, डॉ.अलका पांडे, बिंदु मालवीय, सेवा भारती की जिला संयोजक पूनम खंडेलवाल, जिला सेवा भारती समिति के सहसचिव विकास अग्रवाल, कोषाध्यक्ष आलोक मालवीय, मातृ छाया समिति के कोषाध्यक्ष गजेंद्र पवार, प्रशांत मांडवीकर, डॉ.अरुण जयसिंहपुरे, श्रीमती शीला दुबे, सभी सेवा भारती के कार्यकर्ता कार्यक्रम में सम्मिलित हुए। कार्यक्रम की रूपरेखा में सेवाभारती बैतूल के सचिव दिपेश मेहता ने मंच संचालन किया। सेवा भारती बैतूल में क्या-क्या कार्य कर रही है, इसका प्रतिवेदन सेवा भारती के जिला अध्यक्ष मुकेश खंडेलवाल ने प्रस्तुत किया। कार्यक्रम का आभार व्यक्त आनंद धाम वरिष्ठ जनसेवा केंद्र के अध्यक्ष कश्मीरीलाल बत्रा द्वारा दिया गया, श्री बत्रा ने नवीन वृद्ध आश्रम को एक इनवर्टर देने की घोषणा की।

WhatsApp Image 2024 03 15 at 20.18.09 730b86d2

वरिष्ठ जन सेवा केंद्र के सदस्य राजकुमार बोथरा ने 51000 हजार रुपए सहयोग राशि की घोषणा की। इस अवसर पर सांसद ने अपने उद्बोधन में कहा कि सेवा भारती बैतूल में ही नहीं बल्कि देश-विदेश में भी सेवा के कई प्रकार के कार्य कर रही है। सेवा भारती द्वारा समय-समय पर समाज के हित में कार्य किया जाता है। बैतूल में भी सेवा भारती कई वर्षों से बहुत सराहनीय कार्य कर रही है। जैसे की मात्र छाया का संचालन संस्कार केंद्रों का संचालन चलित चिकित्सालय का संचालन कई वर्षों से किया जा रहा है। हमारा सौभाग्य है कि आनंद धाम वृद्ध आश्रम जैसे पुनीत कार्य को सेवा भारती ने अपने जिम्मे में लिया है, हमें विश्वास है की सेवा भारती द्वारा वरिष्ठ जन सेवा केंद्र का संचालन सही ढंग से व सभी सुविधाओं के साथ किया जाएगा और हम सभी का साथ हमेशा आपके साथ रहेगा।